अयोध्या में पानीपत के व्यापारी से 31.50 लाख की ठगी:पत्नी के नाम फर्म बनाकर विवादित जमीन का कराया एग्रीमेंट

अयोध्या जिले में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पानीपत के एक व्यापारी से अयोध्या निवासी व्यक्ति ने 31.50 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायत के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पानीपत के खाटू श्याम मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी लीलाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह फैजाबाद शहर में होटल बनाने के लिए जमीन खरीदना चाहते थे। इस सिलसिले में उनकी मुलाकात अयोध्या के मिल्कीपुर के तरौली निवासी साऊद अहमद खान से हुई। सायर ने खुद को जमीन दिलाने वाला बताया और दोनों के बीच 2.45 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ। लीलाराम ने सौदे के तहत 31.50 लाख रुपए आरोपी के बैंक खाते में जमा कर दिए। इसके बाद 8 फरवरी 2024 को अपनी बहू के नाम की एक फर्म से एग्रीमेंट भी कराया। लेकिन जब 12 जून 2024 को वह होटल निर्माण के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे तो पता चला कि जमीन विवादित है। इस पर आरोपी ने निर्माण रुकवा दिया। व्यापारी के अनुसार, जब उन्होंने पूरा भुगतान कर रजिस्ट्री कराने की बात कही तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दिया और अंततः सच्चाई सामने आई कि वह फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर लोगों से ठगी करता है। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर अखिलेश पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HEQILvS