अयोध्या में नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई:पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने महिलाओं को साड़ी बांटी,संतों को भोजन कराया
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं देश के पूर्व रक्षामंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। मां सरयू के तट स्थित भजनानंदी संत करतलिया बाबा आश्रम, नयाघाट में आयोजित कार्यक्रम में संत-महंतों सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर बाल योगी महंत रामदास महाराज के संयोजन और सरदार पटेल नगर वार्ड के पार्षद मिथिलेश यादव उर्फ सोनू के आयोजन में कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इसके बाद गरीबों में वस्त्र एवं अन्न का वितरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुलायम सिंह यादव जमीनी नेता और किसानों के सच्चे हितैषी थे महंत रामदास महाराज ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीनी नेता और किसानों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने कहा कि नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाजवादी कार्यकर्ता समाज को एकजुट करने और आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास त्यागी महाराज ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का स्वभाव अत्यंत सरल था। उन्होंने अयोध्या सहित पूरे प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 2027 के चुनाव में समाजवादी विचारधारा एक बार फिर प्रबल होकर उभरेगी मुख्य अतिथि तेजनारायण पवन पांडे ने कहा कि नेताजी मजलूम, किसान और गरीब के सच्चे नेता थे, इसलिए जनता उन्हें स्नेह पूर्वक ‘नेताजी’ कहकर पुकारती है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के चुनाव में समाजवादी विचारधारा एक बार फिर प्रबल होकर उभरेगी।भविष्य सपा का ही है और प्रदेश के युवा इसको समझ चुके हैं। उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर हम समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव उर्फ सोनू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर हम समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।श्रद्धांजलि सभा में महंत कन्हैया दास, महंत परशुराम दास महाराज, महंत मणिराम दास, महंत कमल दास, महंत किशोरी शरण महाराज, ननकन यादव, घनश्याम यादव,प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में संत-महंत एवं समाजवादी नेता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sWew8DX
Leave a Reply