अयोध्या में नानी का मकान, पति ने दहेज में मांगा:मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला, FIR
सुल्तानपुर की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर अयोध्या स्थित अपनी नानी का मकान दहेज में मांगने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया। दोस्तपुर थाना अंतर्गत फिरोजपुर खुर्द की रहने वाली श्रेया सैनी की शादी 17 नवंबर, 2024 को राकेश सैनी से हुई थी। राकेश सैनी मूल रूप से अंबेडकर नगर के मुबारकपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में कानपुर के रावतपुर में रहते हैं। शादी में श्रेया के माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज और सोने-चांदी के गहने दिए थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही श्रेया के पति राकेश सैनी, सास देवी, जेठ रमेश सैनी, जेठानी शक्ती सैनी, देवर विकेत सैनी और ननद पूनम सैनी व लक्ष्मी सैनी ने उससे अयोध्या धाम में स्थित उसकी नानी का मकान दहेज में मांगना शुरू कर दिया। यह मांग पूरी न कर पाने पर ससुराल वालों ने उसे ‘मंगता की पुत्री’ कहकर अपमानित करना शुरू कर दिया। उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और मारपीट भी की गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने श्रेया पर झूठे आरोप लगाकर मारपीट की और उसे मरणासन्न स्थिति में बीते 13 मार्च को उसके देवर विकेत और उसके साथियों के साथ उसके पिता के घर भेज दिया। श्रेया का कहना है कि तब से लेकर आज तक ससुराल पक्ष से किसी ने भी उसका हालचाल नहीं पूछा है। जब भी वह अपने पति को फोन करती है, तो वह बात नहीं करते। वह 13 मार्च से अपने मायके में रह रही है और अब उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जहां तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/A2slrxX
Leave a Reply