अयोध्या में नवविवाहिता की मौत, हैंगिंग की पुष्टि:पिता की तहरीर पर पति, ससुर, सास व ननद पर केस दर्ज

अयोध्या में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को खण्डासा थाना क्षेत्र के अमावासूफी गांव निवासी 26 वर्षीय खुशबू पत्नी सूरज कुमार का घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। मृतका की ननंद रेशमा ने पुलिस को बताया था कि फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतक खुशबू की गोद में एक वर्ष का बेटा भी था। वहीं मृतक का नव विवाहिता खुशबू के पिता दर्शन रावत पुत्र बुद्धू निवासी देवमाली का पुरवा मौजा रहीमगंज कोतवाली रुदौली ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है कि दामाद सूरज उसके पिता मटरू तथा सास धनराजा व ननद रेशमा दान दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। जिसके चलते 28 सितंबर की सुबह करीब 8:00 बजे फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। खुशबू की शादी वर्ष 2018 में सूरज से हुई थी। मृतका के गोद में एक साल का बेटा भी है। प्रभारी निरीक्षक खण्डासा, सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। मृतका खुशबू के पिता की तहरीर पर पति सूरज, ससुर मटरू, सासू धनराजा, ननंद रेशमा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gIBRX2e