अयोध्या में जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत:अप्रैल में होनी थी शादी, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
अयोध्या के मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम सभा सेवरा में जहरीले जंतु के काटने से 20 वर्षीय आसिया बानो की मौत हो गई। घटना देर रात की है जब आसिया को पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। ग्राम सेवरा निवासी मोहम्मद नईम की पुत्री आसिया बानो रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रही थी। देर रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच उसने पेट में तेज दर्द की शिकायत की। परिजन उसे तुरंत एक स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। बेहतर इलाज के लिए परिजन आसिया को जिला अस्पताल ले गए। वहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया जहाँ पर डॉक्टरों ने किसी जहरीले जंतु के काटने की पुष्टि की। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने रात लगभग 1 बजे आसिया को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आसिया की शादी 11 अप्रैल 2026 को तय थी। शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस घटना से परिवार में शोक छा गया। आसिया अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस दुखद घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। परिजनों का गहरा दुख है, वहीं ग्रामीणों ने पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RBWfmak
Leave a Reply