अयोध्या में आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में गड़बड़ी:CMO ने जांच कमेटी गठित की, सीएचसी सोहावल का मामला

अयोध्या के सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आशा कार्यकर्ताओं को किए गए भुगतान में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उन्हें सही भुगतान नहीं मिला, जबकि कुछ मामलों में भुगतान उनकी दावों से अधिक किया गया। इस मामले में ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (BCPM) नेहा सिंह का नाम प्रमुख रूप से सामने आया। जांच समिति का गठन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुशील कुमार बानियान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति में एसीएमओ डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डिप्टी CMO डॉ. वीपी त्रिपाठी, डॉ. राजेश चौधरी, डीसीपीएम अमित कुमार, एनएमएस मनोज त्रिपाठी, लेखाकार मो. अफरोज, एफएलसी मो. हारिस वसीम और अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार शामिल हैं। जांच की प्रक्रिया
सीएमओ ने BCPM नेहा सिंह को आरोप पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है। समिति को बीते दो वित्तीय वर्षों के सभी भुगतान वाउचर, प्रपत्र और रिकॉर्ड की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय जवाब और पारदर्शिता
स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए पारदर्शी जांच की बात कही है। विभाग का दावा है कि आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनके भुगतान से जुड़े मुद्दों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बडिय़ों की पुनरावृत्ति न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vVFE283