अयोध्या में 6 अनाथ बेटियों को मिली मदद:समाजसेवी राजन पाण्डेय ने राशन, कपड़े और आर्थिक सहायता दी
अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के गोहानी खुर्द गांव में एक गरीब दलित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनकी छह बेटियां अनाथ हो गईं। इससे पहले उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका था। हैदरगंज निवासी रवि मिश्रा ने इस घटना की सूचना समाजसेवी राजन पांडेय को दी, जिसके बाद पांडेय तुरंत परिवार की मदद के लिए गांव पहुंचे। राजन पाण्डेय अपने साथ परिवार के लिए चारपाई, गद्दा, दरी, चादर, कंबल और सभी बेटियों के लिए छह सेट कपड़े लेकर गए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दाल, चावल, आटा, सब्जी, रिफाइंड तेल सहित लगभग तीन महीने का रोजमर्रा का सामान और नकद आर्थिक सहायता भी प्रदान की। पांडेय ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वह उन्हें अपने बच्चों की तरह पालेंगे और उनके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे। उन्होंने बच्चियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने राजन पाण्डेय से इन बच्चियों के लिए राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया, ताकि उन्हें हर महीने 35 किलोग्राम राशन मिल सके। राजन पाण्डेय ने तुरंत सक्षम अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से यह भी कहा कि वह इन बेटियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी शादियों में भी सहयोग करेंगे। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और समाज के समर्थ लोगों से ऐसे बेसहारा बच्चों को अपना परिवार समझकर हर संभव मदद करने की अपील की। गांव से निकलते समय, राजन पांडेय ने आधा दर्जन अन्य परिवारों को भी 2500-2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। राजन पांडे ने कहा कि गरीबों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है हम यह मदद राजनीति के लिए नहीं गरीबों की सेवा के लिए कर रहा हूं। उन्होंने अन्य ग्रामीणों से कहा कि अगर इस तरीके से किसी भी क्षेत्र में कोई गरीब हो परेशान हो तो उसकी सूचना मुझे तत्काल दें हर संभव मदद की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CLoS3Pt
Leave a Reply