अयोध्या में 45 हजार बिजली चोर चिह्नित:राजस्व नुकसान रोकने पॉवर कॉर्पोरेशन का विशेष अभियान शुरू

अयोध्या में बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान पॉवर कॉर्पोरेशन अब सख्त कार्रवाई के मूड में है। विभाग ने हाल ही में शहर में करीब 45 हजार बिजली चोरों की पहचान की है, जिनकी वजह से शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने सबसे अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा नगर क्षेत्र के चार प्रमुख सब-स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले 11 फीडरों को इस विशेष अभियान के लिए चयनित किया गया है। इन फीडरों में राठहवेली, देवकाली, पुरुषोत्तम नगर, आवास विकास कॉलोनी, तेली टोला और कंधारी बाजार जैसे इलाके शामिल हैं, जो लंबे समय से बिजली चोरी की घटनाओं के लिए कुख्यात माने जाते हैं। विभाग ने लाइन लॉस को कम करने के उद्देश्य से कई तकनीकी उपाय किए हैं। इसमें स्मार्ट मीटर की स्थापना और आर्मर्ड केबल का उपयोग शामिल है। लेकिन इसके बावजूद बिजली चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे यह साफ हो गया है कि केवल तकनीकी उपायों से काम नहीं चलेगा, अब मैदानी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने सभी विद्युत वितरण इकाइयों को लाइन लॉस को 15 प्रतिशत से नीचे लाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता, प्रथम श्री मनीष चौबे ने बताया कि विभाग अब क्षेत्रवार सघन चेकिंग अभियान चलाएगा। इसके तहत प्रत्येक चिन्हित फीडर पर औचक निरीक्षण, मीटर चेकिंग, बकाया वसूली और अवैध कनेक्शन काटने जैसी कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी पर नियंत्रण पाने के लिए विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है। इन टीमों में अनुभवी तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मी भी शामिल होंगे। अधिकारियों को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है और उनसे प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी जा रही है। विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे बिजली चोरी की घटनाओं की सूचना विभाग को दें और कानूनी तरीके से बिजली का उपयोग करें। ऐसा करने से न केवल क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी,बल्कि उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग और फॉल्ट जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zpuWFfX