अयोध्या में 32 डिग्री पहुंचा पारा:बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं, उमस से लोग परेशान
अयोध्या में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। कभी पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, तो कभी 32 डिग्री सेल्सियस पर आ रहा है। बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं हो रही है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। इस मौसमी परिवर्तन से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में नवरात्र के चलते बिजली आपूर्ति बेहतर है, लेकिन दिन में लगातार कटौती हो रही है। लोग कई दिनों से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्रा के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस (-1.0) और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस (+0.5) दर्ज किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 80 प्रतिशत और न्यूनतम 65 प्रतिशत रही। हवा की गति 1.7 किलोमीटर प्रति घंटा (दक्षिणी-पूर्वी दिशा) थी, जबकि वर्षा 0.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। डॉ. मिश्रा ने पूर्वानुमान बताया कि आगामी 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन वर्षा होने की कोई उम्मीद नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिम/पूर्वी दिशा में चलने की संभावना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4Lv0keY
Leave a Reply