अयोध्या की रामलीला, देखिए 5वें दिन का VIDEO:केवट प्रसंग का हुआ मंचन, चरण रज लेकर प्रभु श्रीराम को नाव में बैठाया
अयोध्या की रामलीला के 5वें दिन मंच पर प्रभु श्रीराम की वनगमन लीला और केवट प्रसंग का मंचन हुआ। लीला की शुरुआत में दिखाया गया कि कैकेयी के दो वरदानों के कारण महाराज दशरथ गहरे दुख में डूब जाते हैं और राम को वनवास जाना पड़ता है। जैसे ही राम-सीता और लक्ष्मण के वनगमन का दृश्य मंच पर आया, पूरा पंडाल भावुक हो उठा। दर्शकों की आंखें नम हो गईं। रास्ते में जब प्रभु श्रीराम की निषाद राज से मुलाकात दिखाई गई, तो निषाद राज का किया गया आदर-सत्कार श्रद्धालुओं के मन को छू गया। इसके बाद मंचन का सबसे भावुक प्रसंग सामने आया- केवट संवाद। जब प्रभु श्रीराम ने गंगा पार कराने के लिए नाव मांगी तो केवट ने कहा-प्रभु पहले आपके चरण धोए जाएंगे, तभी नाव में बैठा पाऊंगा। केवट ने सुना था कि प्रभु के चरणों के स्पर्श मात्र से पाषाण-शिला एक सुंदर स्त्री बन गई थी। वह डरता था कि अगर प्रभु के चरण उसकी लकड़ी की नाव को छू लेंगे, तो वह भी एक स्त्री में बदल जाएगी और उसकी रोजी-रोटी छिन जाएगी। प्रभु श्री राम ने उसकी बात मान ली, और चरणों को धोने के बाद ही केवट उन्हें नाव में बैठाकर नदी के उस पार ले गया। VIDEO में देखिए 5वें दिन का रामलीला।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6H9qCpS
Leave a Reply