अयोध्या एयरपोर्ट की छत तेज बारिश में टपकी:यात्री और उनका सामान भीगा,कैंट रेलवे स्टेशन के विश्रामालय छत भी टपकती रही

अयोध्या में सोमवार को लगातार चार घंटे हुई मूसल धार बारिश ने नगर निगम सहित अयोध्या की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बारिश इतनी तेज थी कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के डिपार्चर डी-1 और डी-2 के सामने बनी नई छत से पानी टपकने लगा। करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई इस इमारत की छत से पानी टपकने की घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए। बारिश के दौरान प्रभु श्रीराम का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भीगना पड़ा। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की विश्रामालय छत भी टपकती रही।इससे यात्रियों को घंटो असुविधा का सामना करना पड़ा। रेतिया स्थित निषाद नगर वार्ड पूरी तरह से पानी में डूब गया इधर, शहर के मोहल्लों और वार्डों में भी जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं। रेतिया स्थित निषाद नगर वार्ड पूरी तरह से पानी में डूब गया। नाले का गंदा और बदबूदार पानी घरों के भीतर घुसने से लोग भारी परेशानी में हैं। गलियों, सड़कों और घरों के आंगन तक में पानी भर गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लोग घरों से बाहर निकल ही नहीं पाए और मजबूरी में घरों में कैद होकर रह गए। अधूरी नाले की परियोजना और पानी के बहाव का सही इंतजाम नहीं वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मोहल्लों की गलियां और सड़कें तालाब जैसी हो गई हैं। निगम की अधूरी नाले की परियोजना और पानी के बहाव का सही इंतजाम न होने के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। बरसात बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होना नगर निगम की लापरवाही को उजागर करता है। सड़कों पर जलभराव से आवाजाही मुश्किल हो गई शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर जलभराव से आवाजाही मुश्किल हो गई। हालांकि, किसानों के लिए यह बारिश राहत का संदेश लाई है, क्योंकि धान की फसल के लिए इसे अमृत समान माना जा रहा है। लेकिन शहरवासियों के लिए यह बारिश नगर निगम की उदासीनता और अव्यवस्था की एक बड़ी सच्चाई बनकर सामने आई है। लोग तेज बरसात के बाद हुए जलभराव से जूझ रहे हैं।अयोध्या के मणिराम दास छावनी तिराहा,सब्जी मंडी और रेलवे स्टेशन मार्ग पर घुटनों का जलभराव है। जल्दबाजी के चक्कर में कई वाहन एक-दूसरे से टकराते देखे गए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर