अयोध्या SSP की बड़ी कार्रवाई:लापरवाही और लीपापोती के आरोप में पूराकलंदर थाने के एसएचओ देवेंद्र सिंह सस्पेंड

अयोध्या एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पूराकलंदर थाने के एसएचओ देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। आरोप है कि थानाध्यक्ष अपने कार्यों में लगातार लापरवाही बरत रहे थे और कई मामलों में आरोपियों के खिलाफ सही कार्रवाई नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, थाने में दर्ज कई प्रकरणों को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि थानाध्यक्ष मामलों को सही तरीके से दर्ज नहीं कर रहे और न ही विवेचना निष्पक्ष तरीके से हो रही है। कई मामलों में तो आरोपियों को बचाने और लीपापोती करने तक की बातें सामने आईं। इस पर उच्चाधिकारियों ने जांच बैठाई। रिपोर्ट में एसएचओ की कार्यशैली मिला संदिग्ध जांच रिपोर्ट में एसएचओ की कार्यशैली को संदिग्ध पाया गया। आरोप लगा कि वह दबाव और प्रभाव में आकर कार्यवाही से बच रहे थे और इससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा था। इन तमाम लापरवाहियों को गंभीर मानते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने देवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। एसएचओ के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद जिलेभर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। चर्चा है कि एसएसपी ने साफ संदेश दिया है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर अधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई तय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निलंबन की यह कार्रवाई सही समय पर हुई है। इससे उन लोगों को राहत मिली है, जिन्हें अपने मामलों में न्याय नहीं मिल पा रहा था। अब देखना यह होगा कि निलंबन के बाद विभागीय जांच में आगे क्या निष्कर्ष निकलता है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर