अम्बेडकरनगर में गन्ने के खेत में मिला छात्रा का शव:स्कूल जाने के लिए निकली थी, परिजनों ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका

अम्बेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक इंटर की छात्रा का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि बेटी शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। स्कूल में पूछताछ करने पर पता चला कि वह उस दिन स्कूल नहीं गई थी। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान छात्रा की साइकिल, बैग और चप्पल गन्ने के खेत के पास मिले, जिसके बाद खेत में उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) क्षेत्राधिकारी और मालीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कई टीमें गठित की गई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6lKfFjr