अमेठी में हार्ट पेशेंट की मौत पर हंगामा:संजय गांधी अस्पताल में मौत के बाद भी रुपये वसूलने का आरोप, टीम गठित
अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में एक और मरीज की मौत का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को हृदय रोग का इलाज कराने आए 18 वर्षीय कपिल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत के बाद भी उनसे पैसे वसूले। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। लगभग 4 घंटे तक चले विवाद के बाद मामला शांत हुआ। सीएमओ अंशुमान सिंह ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में एसीएमओ पी के उपाध्यक्ष, एसीएमओ राम प्रसाद, एनेस्थेसिस्ट अभय गोयल और सर्जन रमेश कुमार शामिल हैं। जांच टीम को तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपनी होगी। गौरतलब है कि गांधी परिवार द्वारा संचालित इस अस्पताल का विवादों से पुराना नाता रहा है। करीब दो साल पहले पथरी के इलाज के लिए आई एक महिला की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर 15 दिन बाद अस्पताल को फिर से खोला गया था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply