अमेठी में पीसीएस परीक्षा की पहली पाली में 53% अनुपस्थित:2916 अभ्यर्थी हुए शामिल, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

अमेठी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली संपन्न हो गई। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 6202 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 3286 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केवल 2916 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। परीक्षार्थियों को हाई-टेक जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया, जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई। वहीं, दूसरी पाली में 2868 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 3334 अभ्यर्थी अनुपस्थित दर्ज किए गए। परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त निगरानी रखी। जनपद में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पालियों के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया। इसके अलावा जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार निगरानी की गई। सुव्यवस्थित व्यवस्था, शांत माहौल और प्रशासनिक सतर्कता के कारण परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wp5QeVA