अमेठी में दीवार गिरने से नवजात की मौत:लगातार बारिश के बाद हुआ हादसा, परिवार में पसरा मातम

अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के इंदरिया गांव में लगातार बारिश के कारण एक कच्ची दीवार गिरने से तीन वर्षीय बच्चे दिव्यांश की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे हुई। परिवार के सदस्यों के अनुसार, घटना के समय घर में पितृ पक्ष की पूजा की तैयारी चल रही थी। दिव्यांश की मां राम कुमारी रसोई में खाना बना रही थीं, जबकि पिता जगजीवन विश्वकर्मा नहाने गए थे। दिव्यांश घर के भीतर खेल रहा था, तभी अचानक दीवार ढह गई और वह मलबे में दब गया। दिव्यांश के बड़े भाई-बहन – शिवांश (4), आयांश (5) और ज्योति (12 वर्ष) – घर के बाहर खेल रहे थे। परिवार के सदस्यों ने बच्चे को मलबे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने तक दिव्यांश की सांसें थम चुकी थीं। घटना स्थल पर मौजूद लोग गांव वालों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण घर की दीवार में नमी भर गई थी, जिससे वह कमजोर हो गई थी। बुधवार सुबह हल्की बारिश रुकने के बाद अचानक दीवार ढह गई। घटना की सूचना मिलने पर लेखपाल वीरेंद्र प्रजापति ने मौके का मुआयना किया और आपदा राहत के लिए रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने प्रभावित परिवार को आवश्यकतानुसार प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर