अमेठी में दशहरा मेले की तैयारी:शाम सात बजे 25 फीट ऊंचे पुतले का होगा दहन; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमेठी में आज दशहरा मेला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मैदान में शाम 7 बजे 25 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रामलीला मैदान में शाम 5 बजे से बाहर से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन शुरू होगा। इसके बाद, शाम करीब 7 बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
यह 25 फीट ऊंचा पुतला प्रयागराज के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमानगढ़ी मंदिर से राम रथ यात्रा के साथ होगी। भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और बजरंगबली राम रथ पर सवार होकर पूरे कस्बे का भ्रमण करेंगे और फिर रामलीला मैदान पहुंचेंगे। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएचओ रवि सिंह स्वयं रामलीला मैदान का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। रामलीला मैदान में सैकड़ों दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई हैं। रामलीला समिति के पदाधिकारी नितिन अग्रवाल, हरिकेश श्रीवास्तव और फूलचंद्र कसौंधन सहित अन्य सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hBc9rTY
Leave a Reply