अमेठी डीएम संजय चौहान की फेक फेसबुक आईडी बनाई:DM ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

अमेठी के जिलाधिकारी संजय चौहान के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाई गई इस आईडी से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी संजय चौहान ने तत्काल इसका खंडन किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनकी व्यक्तिगत फेसबुक आईडी ‘Sanjay Chauhan Ias’ के नाम से यह फर्जी प्रोफाइल बनाई गई है। उन्होंने कहा, ‘मेरे द्वारा किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी जा रही है। मेरी फेसबुक आईडी के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है, अतः कृपया किसी भी संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। बिना जांच के न करें कोई लेनदेन डीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे साइबर अपराधों से सतर्क रहें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित पुलिस थाने को देने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी भी व्यक्ति के नाम से पैसे या किसी प्रकार की वित्तीय सहायता की मांग की जाती है, तो उस पर भरोसा न करें। उन्होंने बिना सत्यापन के किसी प्रकार का लेन-देन न करने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध संदेश या लिंक पर क्लिक करने से बचें। ऐसे मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WgJzqXP