अमरोहा में पूर्व सांसद दानिश अली हाउस अरेस्ट:बरेली जाने की सूचना पर आवास पर रोके गए, बोले- बेगुनाहों के घर तोड़े जा रहे

अमरोहा में पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। प्रशासन ने उन्हें बरेली जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके बरेली जाने से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह से ही सांसद के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। घर के बाहर बैरिकेडिंग कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं। पूर्व सांसद बोले- इमरान और मुझे मिलाकर 7-8 लोग जाने वाले थे कुंवर दानिश अली ने इस कार्रवाई पर कहा-बरेली में जो सुनियोजित हिंसा हुई है और बेकसूर लोगों का दमन किया जा रहा है। हम वहां के पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं, वहां के लोकल प्रशासन से यह कहने के लिए जा रहे हैं कि आप लोगों पर जुल्म न करें। बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, बेगुनाह लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। लोकतंत्र के अंदर ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला। पूर्व सांसद ने कहा- हम अकेले जा रहे हैं, हम वहां जाकर सिर्फ शांति की अपील करेंगे। यहां से भी लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि बहकावे में न आएं। शांति और सौहार्द बनाए रखें। हमें जाने नहीं दिया जा रहा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सहारनपुर के इमरान भाई और हम सात आठ लोगों का डेलिगेशन वहां जाना चाहता था। भाजपा सरकार को और उत्तर प्रदेश की पुलिस को हम चेतावनी दे रहे हैं कि ये दमनकारी नीति छोड़िए। नाइंसाफी और दमन ज्यादा दिन तक नहीं चलता। इस देश में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान दिया है सबको बराबरी का हक दिया है, आज संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आज संविधान के निर्माताओं की आत्मा रो रही होगी कि क्या हमने ऐसा संविधान इसलिए बनाया था। जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दीं आज उनकी रूह रो रही होगी। मुख्यमंत्री इस तरीके की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं अरे आप चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। पूरे उत्तर प्रदेश की आवाम के आप रिप्रेजेंटेटिव हैं लेकिन आप जिस तरीके की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। मुझे शर्म आती है कि वह मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। हम अंबेडकर के अनुयाई हैं। हम मौलाना आजाद के अनुयाई हैं। पुलिस को कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें सांसद दानिश अली के बरेली जाने की सूचना मिली थी। उन्हें आशंका थी कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। इसी कारण एहतियातन यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अशांति को रोका जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P7SqURt