अमरोहा में पूर्व सांसद दानिश अली हाउस अरेस्ट:बरेली जाने की सूचना पर आवास पर रोके गए, बोले- लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन
अमरोहा में निवर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। प्रशासन ने उन्हें बरेली जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके बरेली जाने से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह से ही सांसद के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। घर के बाहर बैरिकेडिंग कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं। पूर्व सांसद ने किया विरोध कुंवर दानिश अली ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझकर रोकने की कोशिश की जा रही है। उनके समर्थकों का भी कहना है कि प्रशासन की रणनीति के तहत सांसद को बरेली जाने से रोका गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें सांसद दानिश अली के बरेली जाने की सूचना मिली थी। उन्हें आशंका थी कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। इसी कारण एहतियातन यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अशांति को रोका जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P7SqURt
Leave a Reply