अमरोहा में चार बिजली चोर रंगे हाथ गिरफ्तार:टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा, खंभे से कटिया डाल रहे थे

अमरोहा में मंगलवार को विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों को सीधे खंभों से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शफात पोता में की गई। जेई जावेद खान ने बताया कि जनपद अमरोहा में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिलों की वसूली के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमरोहा नगर में बिजली बिलों का लगभग तीन करोड़ रुपये बकाया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2gYBr4A