अमरोहा तिगरी गंगा मेले की पहली बैठक:डीएम-एसपी ने तैयारियों की समीक्षा की, भव्य होगा आयोजन, दिए दिशा-निर्देश

अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले की तैयारियों को लेकर पहली बैठक हुई। जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अंगूरी देवी धर्मशाला में अधिकारियों के साथ यह बैठक की। डीएम ने बताया कि इस बार गंगा मेला पहले से अधिक भव्य और विशाल होगा, जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही बिजली, पानी, शौचालय, सड़क, घाटों का निर्माण और बैरिकेडिंग की व्यवस्था उच्च गुणवत्ता वाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम निधि गुप्ता ने तिगरी गंगा मेले की सभी तैयारियों को समय पर पूरा कराने के लिए 17 अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक मेला स्थल पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। एएसपी अखिलेश भदौरिया को संपूर्ण मेला की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गौरव रंजन को मेले की साइट प्लान, अस्थाई मार्गों का निर्माण, मचान, बैरियर, बैरिकेडिंग, टिन फेंसिंग और समतलीकरण जैसे कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता चंद्रहास को पेयजल व्यवस्था और बोरिंग का कार्य सौंपा गया है। बाढ़ खंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गंगवार को नाव, मल्लाह, गोताखोर, जाल की व्यवस्था, घाटों का निर्माण, घाटों के अंदर बैरिकेडिंग और उनके नाम प्रदर्शित करने का कार्य सौंपा गया है। विद्युत खंड गजरौला के अधिशासी अभियंता हरीश चौधरी को संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार, अन्य संबंधित अधिकारियों को भी मेला स्थल पर विभिन्न तैयारियों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ajAdZEM