अपने घर में दीपावली मनाएंगे पॉम पैराडाइज के आवंटी:10 को सीएम के हाथों मिलेगा कब्जा पत्र; परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम

देवरिया बाईपास स्थित पॉम पैराडाइज आवासीय योजना के अंतर्गत बनाए गए ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी आवासों के आवंटी दीपावली तक अपने घर में प्रवेश पा लेंगे। 10 अक्टूबर को पॉम पैराडाइज परिसर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें मुख्यमंत्री के हाथों 120 आवंटियों को कब्जा पत्र दिया जाएगा। सीएम इस कार्यक्रम में प्राधिकरण की 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पाम पैराडाइज परिसर में किया जाएगा।
कब्जा पत्र सौंपने से पहले मुख्यमंत्री ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैटों का निरीक्षण भी करेंगे। कब्जा पत्र वितरण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। 29 सितंबर को GDA ने इन फ्लैटों की ई लॉटरी की थी। लगभग 9300 आवेदन कर्ताओं मे से 120 को फ्लैट आवंटित किए गए थे। इनमें 70 एलआईजी और 50 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल हैं। 555 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास की थी तैयारी
प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम में पहले 555 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास की तैयारी की थी। लेकिन गोरखनाथ क्षेत्र में लगभग 172 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कुसम्ही एन्क्लेव और रेलवे स्टेशन के पास 316.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एकीकृत मंडलीय कार्यालय का शिलान्यास इस महीने के आखिर तक टल गया है। जिसके कारण कुछ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। जानिए किन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा
10 अक्टूबर को रामगढ़ताल रिंग रोड फेज दो पर डेकोरेटिव लाइटें लगाने, इंदिरा बाल विहार में लाइसेंस मॉडल पर शॉपिंग कांप्लेक्स, रामगढ़ताल में एक और जेट्‌टी के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 10 वार्ड संख्या 54 उर्वरक नगर, वार्ड संख्या 80 राप्तीनगर मौजा बशारतपुर में कल्याण मंडपम व प्राधिकरण कार्यालय में दो लिफ्ट लगाने के कार्य का भी शिलान्यास होगा। 40 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 1.86 करोड़ से बने स्मार्ट क्लास रूम, वार्ड संख्या 22 जंगल तुलसीराम बिछिया में बने कल्याण मंडपम और गौतम विहार विस्तार योजना में स्थित नए पार्क का लोकार्पण किया जाएगा।
अवस्थापना निधि से 6 वार्डों में बन रही सीसी सड़क व नाली तथा त्वरित आर्थिक विकास याजना के एक कार्य का लोकार्पण भी किया जाएगा। कल तक खातों में पहुंच जाएंगे पंजीकरण शुल्क के 47 करोड़ पाम पैराडाइज आवासी योजना के तहत सस्ते आवास की ई लाटरी में असफल हुए आवेदकों के खातों में प्राधिकरण ने पंजीकरण शुल्क लौटाना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण का कहना है कि दो दिन यानी गुरुवार तक सभी के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी। पंजीकरण शुल्क के तौर पर प्राधिकरण के पास आवेदकों का करीब 47 करोड़ रुपये जमा है।
एलआइजी और ईडब्लूएस के 120 फ्लैटों के लिए कुल 9333 आवेदकों ने आवेदन किया था। 29 सितंबर को ई लाटरी कराई गई थी जिसमें 9213 आवेदक असफल रहे। आवेदकों को एलआइजी फ्लैटों के लिए 1 लाख 8 हजार एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 54 हजार रुपये पंजीकरण धनराशि के रूप में जमा करने पड़े थे। सीनियर सिटिजन, एससी, एसटी आवेदकों के लिए यह धनराशि आधी रखी गई थी। GDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि पॉम पैराडाइज योजना के एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस के आवंटियो को सीएम योगी आदित्यनाथ कब्जा पत्र देंगे। इसके लिए 10 अक्टूबर को कार्यक्रम होना है। मुख्यमंत्री फ्लैटों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q53El6U