अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, नायब तहसीलदार और चालक घायल:लखनऊ से प्रयागराज जाते समय ऊंचाहार बाईपास पर हुआ हादसा
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव के पास रविवार सुबह एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलट गई, जिसमें प्रयागराज जिले की बारा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार रमेश यादव और उनके चालक ज्ञानचंद्र साहू घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ऊंचाहार में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद नायब तहसीलदार रमेश यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, रमेश यादव और उनका चालक लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए और दोनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और अचानक सामने आए वाहन से बचने के प्रयास में हुआ। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5zJvID6
Leave a Reply