अनि राय बनीं डीएम, चित्रा भट्ट कोतवाल:मिर्जापुर में एक दिन के लिए संभाला प्रशासनिक और पुलिस दायित्व
मिर्जापुर में प्रदेश के मिशन शक्ति अभियान के तहत दो छात्राओं को एक दिन के लिए जिलाधिकारी और कोतवाल बनाया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल की अनि राय ने जिलाधिकारी का दायित्व संभाला, जबकि सेठ द्वारका प्रसाद बजाज इंटर कॉलेज की चित्रा भट्ट शहर कोतवाली की प्रभारी बनीं। दोनों ने अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई की और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को समझा।महिला थाना पर कक्षा 7 की छात्रा अनि राय ने एक दिवसीय जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और आम नागरिकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना। शिकायतों के समाधान के लिए संवाद स्थापित करते हुए अनि राय ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली की बारीकियों को समझा।इसी क्रम में, थाना कोतवाली शहर में कक्षा 8 की छात्रा चित्रा भट्ट ने एक दिवसीय थाना प्रभारी का दायित्व निभाया। चित्रा ने भी थाने के कर्मचारियों से मुलाकात के बाद जनसुनवाई की, लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी नीरज पाठक और महिला निरीक्षक शशि तिवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इन बालिकाओं की इस सहभागिता ने महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल पेश की है। यह कार्यक्रम न केवल मिशन शक्ति के उद्देश्यों को मजबूत करता है, बल्कि युवाओं में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास, जागरूकता और पुलिस प्रशासन के कार्यों की समझ को भी बढ़ाता है। थाना प्रभारी नीरज पाठक ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से पुलिस और समाज के बीच विश्वास और संवाद को नई दिशा मिलती है। उन्होंने जोर दिया कि जब बेटियां नेतृत्व का अनुभव करती हैं, तो वे भविष्य की सशक्त नागरिक बनकर समाज को नई राह दिखाती हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m0I2K1p
Leave a Reply