अटलपुरम सेक्टर 2-3 में 374 प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:7 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, प्लॉट मूल्य की 10% जमानत राशि जमा करनी होगी
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की नई टाउनशिप अटलपुरम के फेस-1 के सेक्टर 1 में प्लॉटों के आवंटन के बाद टाउनिशप के सेक्टर 2 और 3 में प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। आवेदक 7 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से होगा रजिस्ट्रेशन
ADA वेबसाइट या जनहित पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण होंगे। 29,500 रुपये/मीटर प्लॉट की दर तय की गई है। पंजीकरण के समय प्लॉट मूल्य की 10% जमानत राशि खरीदार को जमा करानी होगी।
आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित विकसित होने वाली अटलपुरम टाउनशिप के फेस-1 के सेक्टर-1 में प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया दो दिन चली। इस सेक्टर में 322 प्लॉटों के आवंटन के सापेक्ष 283 प्लॉटों का आवंटन किया गया। 22 प्लॉटों के लिए 1842 आवेदन आए थे। इसमें से 68 आवेदन किसी न किसी त्रुटि की वजह से खारिज हो गए हैं। अब 1774 आवेदकों को लॉटरी में शामिल किया गया। मंडलायुक्त ने किया था शुभारंभ सेक्टर 2 और 3 में 374 प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए 29 सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ किया था। रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को प्लॉट मूल्य की 10% जमानत राशि खरीदार को जमा करानी होगी। 5 अगस्त को लांच हुई थी योजना
अटलपुरम के फेस-1, सेक्टर-1 के लिए लगभग 6 गुना आवेदन आए हैं। ADA द्वारा आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ककुआ-भांडई के बीच 138 हेक्टेयर में अटलपुरम टाउनशिप योजना विकसित की जा रही है। इस योजना का शुभारंभ 5 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा आगमन के दौरान मंडलायुक्त कार्यालय में किया था। 8 अगस्त से 8 सितंबर तक हुए आवेदन
इसके बाद टाउनशिप के फेस-1, सेक्टर-1 के अंतर्गत 322 आवासीय भूखंडों के लिए 8 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए। निर्धारित समयावधि में 322 आवासीय भूखंडों के सापेक्ष 1842 (लगभग 6 गुना) आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक आवेदन MIG-3 के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके लिए 946 आवेदन आए हैं। दूसरे नंबर पर MIG-1 है। इसके लिए 620 आवेदन आए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2Xs5a4w
Leave a Reply