अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत:लखीमपुर देहात में खंभार खेड़ा मिल के पास हुई घटना, इलाज के दौरान दम तोड़ा
लखीमपुर खीरी के खंभार खेड़ा मिल के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे एक ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी कन्हैया लाल पुत्र संतराम के रूप में हुई है। यह घटना 29 सितंबर की शाम को हुई थी। मृतक के भाई नीरज कुमार ने 1 अक्टूबर 2025, बुधवार सुबह करीब 10 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर अपने भाई के शव की पहचान की। नीरज ने बताया कि कन्हैया लाल 29 सितंबर की शाम को अपने घर से पैदल निकले थे, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। परिवार ने काफी खोजबीन की थी। मामले को लेकर महेवागंज चौकी प्रभारी राजनीश त्रिपाठी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को खंभार खेड़ा के पास एक युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ भेजा। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल ओयल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कन्हैया लाल की मौत हो गई। पहचान न होने के कारण शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया था, जहां आज उनके भाई ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक अज्ञात वाहन का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nvxw9c0
Leave a Reply