अचानक सीने में दर्द उठा, अधिवक्ता की मौत:जिला न्यायालय में घटना, 36 साल के थे अधिवक्ता महेश शुक्ला

प्रयागराज जिला अदालत के अधिवक्ता महेश शुक्ला का शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। रोज की तरह वे अपने चैंबर में कार्य कर रहे थे, तभी अचानक सीने में तेज दर्द उठा। साथी अधिवक्ता तुरंत उन्हें इलाज के लिए पास के क्लीनिक ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए बेली अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से मेजा के रहने वाले महेश शुक्ला मूल रूप से मेजा क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में गंगोत्री नगर, नैनी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वे जिला अदालत के सी ब्लॉक, कमरा नंबर 5 में चैंबर में बैठते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही कचहरी में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसआरएन अस्पताल के मर्चरी पहुंच गए। साथी वकीलों का कहना है कि महेश शुक्ला बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे। हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे। साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बेटे (8 व 10 वर्ष) हैं। इस असमय निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। न्यायिक कार्य स्थगित, परिवार को एक लाख की आर्थिक मदद उधर अधिवक्ता महेश शुक्ला के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया। संघ की ओर से शोक सभा आयोजित की गई जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष केबी तिवारी और मंत्री वरुण शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ता महेश शुक्ला के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद संघ की ओर से दी जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xtCJYT5