अखिलेश यादव गोरखपुर आएं, मैं उसी रेट में कपड़े दिलवाउंगा:सपा सुप्रीमो के तंज पर बोले सांसद रविकिशन; कहा-दिक्कत यही है 2027 में उनका पीडीए फ्लॉप हो जाएगा
गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला ने कहा कि उन्होंने जीएसटी में छूट के बाद जिस फायदे की बात की थी। उसपर वह कायम हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें उसी रेट पर सामान दिलाउंगा, जो कल मैंने बोला था। इसके लिए उन्हें गोरखपुर आना पड़ेगा। मैं उसी दुकान मे ले चलूंगा, जहां 3000 का जैकेट 1600 रुपये में मिल रहा है। सांसद ने 22 सितंबर को मीडिया को दिए बयान में कहा था कि जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को 50 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। उनका यह बयान वायरल हो गया और लोग इसकी चुटकी लेने लगे कि यह कौन सा स्लैब है। अखिलेश यादव ने भी उनकी चुटकी लेते हुए उन्हें अज्ञानी बता दिया। पहले जानिए अखिलेश यादव ने क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर रविकिशन के जीएसटी को लेकर दिए ए बयान का वीडियो पोस्ट किया। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जीएसटी के नाम पर ‘उदाहरण के साथ’ सब चीज़ों का रेट 50% पर बताने वाले ऐसे लोग, जिन्हें कुछ भी नहीं पता वो ना ही बोलें तो भला है। ये झूठे भले न हों पर अज्ञानी ज़रूर हैं। अभी इनके पास दिल्ली या वित्त मंत्री जी की तरफ़ से ‘समझाइश के रूप में डपटाई’ का फ़ोन आता होगा… ऐसा फ़ोन लखनऊ से नहीं आएगा क्योंकि उधर भी हाल ऐसा ही है। जनता ऐसे लोगों को साथ में बाज़ार लेकर जाए और इनके झूठ की पोल खोले तो इनकी अक़्ल ठिकाने आए।….भाजपाई मुँह पर झूठ बोलने का ब्रह्मांड रिकार्ड बना रहे हैं। अब जानिए रविकिशन ने क्या कहा था जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदयात्रा कर लोगों को इसके बारे में जागरूक किया था। रविकिशन भी उनके साथ थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं बोल रहा हूं न कि डायरेक्ट 50 प्रतिशत छूट मिलेगा। 100 रुपये की चीज 45 रुपये में, जहां 3000 का जैकेट था वो 1600 रुपये में हो गया। रविकिशन ने कहा- गरीब ही फायदा समझ सकता है, अखिलेश यादव सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए रविकिशन ने कहा कि वह किसी के ट्वीट पर टिप्पणी नहीं करते हैं। अखिलेश बहुत बड़े नेता हैं, मैं गरीब ब्राह्मण का लड़का हूं। मिट्टी के घर से अपनी शुरूआत की है। अक्सर में किसी के बात का जवाब नहीं देता लेकिन इस बार जवाब दूंगा। गरीब को एक रुपये का फायदा हुआ तो बहुत बड़ा फायदा होता है। अखिलेश आप लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। आप धूप, दर्द क्या देखे हो, आप अखबार बांटे हो पिता की टूटी साइकिल देखा है फटी धोती देखा है गांव समाज का तिरस्कार देखा है नहीं देखा है। तब आप नहीं समझेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी बात को ध्यान से सुना ही नहीं। ट्वीट कर दिया। 33 दवाएं जान बचाने वाली हैं उसपर शून्य हो चुका है। एक दुकान में 3000 की जैकेट 1600 की हो गई। हम गरीबी से आए हैं तो 10 रुपया, 20 रुपया की छूट भी बहुत बड़ी होती है। आप लोगों को दिक्कत है कि प्रधानमंत्री कहा सं गरीबों के लिए लाते हैं। 2027 में पीडीए पूरी तरह फ्लॉप रविकिशन ने कहा कि अखिलेश को दिक्कत ये है कि 2027 में पीडीए पूरी तरह फ्लॉप हो जाएगा। वो लोग झूठ की राजनीति करते हैं हम सच की। अखिलेश हमको अज्ञानी कहे, हम कहां कहते हैं कि हम ज्ञानी हैं लेकिन सच्चे हैं। गरीबी से आए हैं। सच हमारी पहचान है। अखिलेश गोरखपुर आएं और यहां की भव्यता देखें। जहां लाशें बहती थीं वहां क्रूज चल रहा है। गरीबी देखकर कोई आता है तो चाय वाला प्रधानमंत्री बनता है। अखिलेश यादव मुकदमे खत्म करते हैं इसीलिए सत्ता से बाहर हैं आजम खान की रिहाई पर टिप्पणी करते हुए सांसद रविकिशन ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है। आजम खान को जमानत मिली है वह रिहा नहीं हुए। अखिलेश यादव द्वारा सरकार में आने पर मुकदमे खत्म करने की बात पर उन्होने कहा कि जब पुख्ता सबूत होता है तब केस बनता है। तब उसपर कोर्ट में निर्णय होता है। मुकदमे वापस लेकर ही अखिलेश यादव इतने सालों से सत्ता से बाहर हैं। अब उत्तर प्रदेश में वो जंगलराज नहीं है। गुंडाराज नहीं है, बंदूक लहराते अनगिनत हत्याओं का दौर नहीं है, बहन, बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं होता। इसीलिए भाजपा बार-बार सरकार बना रही है। 2027 में भी 300 से अधिक सीटें आएंगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply