अंबेडकरनगर में युवक की करंट लगने से मौत:भांजी के निधन की खबर पर गुजरात से घर आया था, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

अंबेडकरनगर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गांव निवासी 22 वर्षीय राजेश कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपनी भांजी की मौत की खबर सुनकर गुजरात से घर लौटे थे। यह घटना बुधवार रात जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा कला में हुई। राजेश कुमार गुजरात में मजदूरी करते थे। चार दिन पहले जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा कला में उनकी 14 वर्षीय भांजी रोशनी का निधन हो गया था। भांजी के निधन की सूचना मिलने पर राजेश सीधे गुजरात से नेवादा कला पहुंचे थे, जहां उनकी बहन पूनम रहती हैं। बुधवार रात अचानक राजेश करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल नगपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राजेश अपने पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में इससे पहले एक भाई और मां का भी निधन हो चुका है। उनकी दो विवाहित बहनें पूनम और अंजलि हैं। जैतपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र आजाद ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LQvkWIo