अंबेडकरनगर में पंचायतों को 20.45 करोड़ का अनटाइड फंड मिला:ग्राम, जिला व क्षेत्र पंचायतें अपनी स्थानीय जरूरतों पर कर सकेंगी खर्च

अंबेडकरनगर में ग्रामीण विकास को गति देने के लिए शासन ने पंचायतों को 20.45 करोड़ रुपये से अधिक का अनटाइड फंड जारी किया है। यह राशि जिले की 899 ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों को वित्तीय वर्ष की पहली किस्त के रूप में प्रदान की गई है। कुल 20.45 करोड़ रुपये में से 899 ग्राम पंचायतों को 14.45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों को तीन-तीन करोड़ रुपये का फंड प्राप्त हुआ है। इस आवंटन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है।इस अनटाइड फंड का उपयोग पंचायतें अपनी स्थानीय जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार बिना किसी बंधन के कर सकेंगी। इससे पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे। यह राशि मुख्य रूप से खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था में सुधार, सार्वजनिक जल स्रोतों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने और सभा मंच जैसे आवश्यक कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी। इससे ग्रामीणों को सड़क, पानी और निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश पांडेय ने बताया कि अब पंचायतें अपने क्षेत्रों की जरूरतों के मुताबिक फंड खर्च कर सकेंगी। यह राशि मूलभूत कार्यों जैसे सड़क, पानी और निकासी के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे गांवों के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KEegXLG