अंबेडकरनगर में खाद्य विभाग ने 5 नमूने लिए:33 हजार रुपए का मिलावटी सामान जब्त, जांच के लिए भेजा

अंबेडकरनगर में दीपावली पर्व से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विशेष अभियान चलाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सचल दल ने विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिलावट के संदेह पर पांच नमूने लिए गए और लगभग 33,000 रुपए मूल्य का मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किया गया। अभियान के तहत सरसों का तेल, बेसन, पनीर और दूध सहित कुल पांच नमूने संग्रहित किए गए हैं। इन्हें जांच के लिए उत्तर प्रदेश की खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जब्त किए गए पदार्थों में पहितीपुर स्थित रमेश कुमार के स्पेलर आटा चक्की से लगभग 50 लीटर सरसों का तेल अनुमानित मूल्य 9,000 रुपए शामिल है। इसके अलावा मीरानपुर एनटीपीसी टांडा स्थित के.पी. एंड संस एंटरप्राइजेज से लगभग 150 किलोग्राम बेसन जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24,000 रुपए है। ये पदार्थ प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत हुए। संग्रहित किए गए नमूनों में रमेश कुमार, पहितीपुर से सरसों तेल; जय बजरंग स्वीट हाउस, जमुनीपुर से पनीर; के.पी. एंड संस एंटरप्राइजेज, मीरानपुर एनटीपीसी टांडा से बेसन; विजय निवास, अयोध्या रोड अकबरपुर से पनीर और रामधेर, संघतिया जलालपुर रोड से दूध शामिल हैं। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद, यदि अपमिश्रण की पुष्टि होती है, तो संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश, मो. नसीम खान और संतोष कुमार वर्मा शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/juTnlpL