अंबेडकर प्रतिमा हटाने पर भीम आर्मी का प्रदर्शन:फोर लेन सड़क चौड़ीकरण के कारण हटाई गई मूर्ति, एसडीएम के आश्वासन पर शांत हुए प्रदर्शनकारी
चंदौली के सकलडीहा कस्बे में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटाए जाने के बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रतिमा सकलडीहा मुख्य तिराहे पर लगी थी, जिसे शुक्रवार रात फोर लेन सड़क चौड़ीकरण के कारण हटा दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बगैर सूचना प्रतिमा हटाने और छोटी प्रतिमा स्थापित करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी मुख्य तिराहे पर गोलंबर बनाकर प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि प्रतिमा की लंबाई बढ़ाई जाए और उसकी अंगुली सीधी हो। उनकी मांगों पर एक बड़ी प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इसके साथ ही प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन का मामला भी हल कर लिया गया है। एसडीएम के आश्वासन के बाद सभी लोगों ने सहमति जताई और लगभग चार घंटे बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। मूल प्रतिमा 1995 में स्थापित की गई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aOjwD1F
Leave a Reply