अंबर से ऊंचा जाना है, भारत नया बनाना है:PM बोले- बहुत अच्छी कविता बोलती हो, राज्यपाल ने 12 साल की अनुष्का को दिया आशीर्वाद

मेरठ में 8वीं की छात्रा अनुष्का की कविता की तारीफ पीएम मोदी और राज्यपाल ने की। चाहे मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन हो या सीसीएसयू के 37वें दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम, जैसे ही अनुष्का ने कविता सुनाई, पूरा माहौल तालियों की गूंज से चहक उठा। कविता सुनते ही पीएम मोदी और राज्यपाल ने अनुष्का को शाबासी दी। अनुष्का ने बताया- मुझे मार्शल आर्टस, डांस, बॉक्सिंग, कविता सुनाना सब कुछ आता है। मेरे पापा-मम्मी ने हम लोगों को कोरोना पीरियड में कई सारी चींजे सिखाई। अब एक-एक करके जानेंगे कि अनुष्का की किन कविताओं की पीएम मोदी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तारीफ की। उन कविताओं को कब और कहां सुना। नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज के उद्घाटन में पीएम मोदी 5 जनवरी 2025 को नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का उद्घाटन करने मेरठ आए थे। ये नया फेज साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच स्थित है। इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेन ने पहली बार दिल्ली में प्रवेश किया था। इस उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम में डॉल्फिन स्कूल के बच्चों का प्रोग्राम भी था। इस दौरान मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी ने अनुष्का की कविता सुनी। पीएम को सुनाने वाली कविता… कविता सुनकर पीएम मोदी ने अनुष्का से कहा- आप बहुत अच्छी कविता बोलती हैं। मेरा आशीर्वाद आपके साथ है। इसी तरह आगे बढ़ती रहो। अनुष्का ने बताया- वो कविता मोदी जी के लिए ही थी। जब मैंने मोदी जी को कविता सुनाई थी, तो मुझें बहुत अच्छा लगा था। पीएम को भी मेरी कविता बहुत अच्छी लगी। तभी तो मैं आज यहां तक पहुंची हूं और आप लोगों को इंटरव्यू दे रही हूं। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल को सुनाई कविता सीसीएस यूनिवर्सिटी में 22 सितंबर को 37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन था। कार्यक्रम में अनुष्का ने पहलगाम आतंकी हमले पर कविता सुनाई थी। जिसका शीर्षक ऑपरेशन सिंदूर था। जैसे-जैसे अनुष्का की कविता के बोल आगे बढ़ रहे थे, वैसे-वैसे तालियों की गूंज भी तेज होती जा रही थी। राज्यपाल ने अनुष्का को खूब आशीर्वाद दिया। ये रही दीक्षांत समारोह में सुनाई जाने वाली कविता अनुष्का ने बताया- राज्यपाल ने मेरा नाम पूछा। फिर उन्होंने मुझे उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। और कहा कि आप आगे बहुत अच्छा काम कीजिए। ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए। दैनिक भास्कर को इंटरव्यू देते हुए अनुष्का ने अपनी कविताओं और लेखनी के बारे में बताया। आइए पढ़ते हैं…. अनुष्का शर्मा(12) अपने परिवार के साथ मोदीनगर में रहती हैं। उनके परिवार में उनके माता- पिता, छोटा भाई और दादी-दादा हैं। अनुष्का डॉल्फिन स्कूल में क्लास 8th में पढ़ती हैं। अनुष्का ने बताया- मेरे पापा फाइन आर्ट्स में टीचर है। मां को भी हिंदी साहित्य में रुचि है। इसलिए वो उसकी हिंदी की कविताएं लिखने में मेरी मदद करती हैं। मुझे कुमार विश्वास की कविताएं बहुत अच्छी लगती हैं। मैं बड़ी होकर IPS बनना चाहती हूं। सवाल- आप इतनी छोटी उम्र में इतनी कठिन कविताएं कैसे लिख और बोल पाती हैं? आपको इतनी अच्छे से प्रैक्टिस कैसे है? जवाब- जब कोरोना का समय था, तो सब लोग फ्री रहते थे। हम कहीं जा भी नहीं सकते थे। पूरा परिवार एक साथ बैठता था और यू-टयूब से सीखता था। मैंने डांस, ड्राइंग, स्पीच बोलना, कविता बोलना सब कुछ अपने मम्मी-पापा और यूट्यूब की मदद से सीखा। सवाल- आप जो ये कविताएं बोलती हैं, क्या उसे खुद लिखती हैं? या आप कहीं से प्रेरणा लेती हैं? जवाब- अभी मैं खुद नही लिखती हूं। जो कविताएं मुझे पसंद आती हैं, मैं उन कविताओं को एक साथ लिखकर उसमें कुछ जोड़-तोड़कर कुछ नया बनाती हूं। इसमें मेरी मम्मी मेरी मदद करती हैं। —————————— पढ़ें ये भी जरूरी खबर… अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक की हत्या:बस पर चढ़ते समय बरसाईं गोलियां, परिजनों का हंगामा, पिता बोले- महामंडलेश्वर ने मरवाया अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात टीवीएस शोरूम मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए दो बदमाशों ने शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने पिता और चचेरे भाई के साथ गांव जाने के लिए बस पर सवार हो रहे थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने हत्या के लिए महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय को जिम्मेदार ठहराया। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/whtS5QI