अंग्रेजी शराब व बीयर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा:5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की शराब और नकदी बरामद

भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत भदोही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कंधिया फाटक के पास घेराबंदी कर पुलिस ने पाँच अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की अंग्रेजी शराब, बीयर, नगद व वाहन बरामद हुआ। कैसे पकड़े गए आरोपी पुलिस रात्रिगश्त के दौरान कंधिया फाटक के पास मौजूद थी। मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम अमवॉ कला स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से चोरी की गई शराब व बीयर बेचने के लिए कुछ लोग आ रहे हैं। कछुआ बोझ रोड पर घेराबंदी के दौरान संदिग्ध बोलेरो पिकअप वाहन रोका गया। वाहन रुकते ही उसमें बैठे पाँच लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 9/10 सितंबर 2025 की रात अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर 44 पेटी बीयर, 32 पेटी अंग्रेजी शराब, 5000 रुपये नगद और CCTV कैमरे का DVR चोरी किया था। चोरी का माल सनी पाल के घर में छुपाया गया था। कुछ पेटियां बेच दी गईं, शेष बेचने जाते समय पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के पास से 18 पेटी अंग्रेजी शराब- कीमत लगभग 1,80,000 रुपए, 10 पेटी बीयर- कीमत लगभग 30,000 रुपए। 26,000 रुपए नगद, पिकअप, मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में संजय पाल (21) पुत्र मंगला प्रसाद पाल, भदोही, अमन कुमार यादव (26) भदोही, सोहन यादव (21) भदोही और सनी पाल (22) , वाराणसी, आलोक पाल (24) सोनभद्र शामिल है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर