UPSTF ने 50 हजार के इनामी को लखनऊ से पकड़ा:नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था सीतापुर, पॉक्सो में फरार था

UPSTF ने रविवार को लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से गोंडा के करनैलगंज थाने में दर्ज मामले के 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी सूरज पुत्र झब्बू निवासी ग्राम छतोंगुर, थाना तम्बौर, जनपद सीतापुर का रहने वाला है। एसटीएफ ने बताया कि सूरज को सिद्धि इंटरप्राइजेज के पास इंदिरानगर थाना क्षेत्र से सुबह करीब 10 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी थी। 3 साल से गन्ना काटने के बहाने जाता था गोंडा पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह बीते 3 साल से गन्ना कटाई के सीजन में गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में जाता था। इस दौरान उसकी वहां की एक नाबालिग लड़की से जान पहचान हुई। मई 2025 में वह लड़की को शादी का झांसा देकर सीतापुर ले गया। कुछ दिन बाद लड़की घर लौट गई। इस मामले में करनैलगंज थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया। कुछ समय राजस्थान फिर लखनऊ में छिपकर रहने लगा। पहले भी जा चुका है जेल एसटीएफ के अनुसार, सूरज के खिलाफ पहले भी गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ थाना तम्बौर सीतापुर में साल 2023 में रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें वह जेल भी जा चुका है। आरोपी को करनैलगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xpKheaf