UPSC की तैयारी कर रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत:खाई में गिरी कार, दशहरा पर घर आए थे, 12 नवंबर को था RO का इंटरव्यू

सिद्धार्थनगर में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कार चला रहे युवक की मौत हो गई। मरने वाला युवक दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहे थे। उनका RO का इंटरव्यू भी 12 नवंबर को होना था। हादसा जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के ककरही पुल और जोगिया के बीच पुलिया मोड़ पर हुआ। उसका बाजार थाना क्षेत्र के महुलानी गांव के रहने वाले मनीष पांडे (28) सोमवार को किसी निजी कार्य से बांसी गए थे। देर शाम लगभग 10 बजे उन्होंने अपने बड़े भाई आशीष पांडे को फोन कर बताया था कि वे एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे। परिवार बेसब्री से उनके लौटने का इंतजार कर रहा था, लेकिन देर रात तक मनीष घर नहीं पहुंचे। चिंतित बड़े भाई आशीष ने जब फोन मिलाया तो दूसरी तरफ से पुलिस ने कॉल रिसीव किया। पुलिस ने बताया कि मनीष की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी है और हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। यह सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में जैसे ही यह खबर पहुंची, मातम पसर गया। हर किसी की आंखें नम हो गईं। परिवार के लोग इस दर्दनाक हादसे को अब तक समझ नहीं पा रहे हैं। बताया जाता है कि मनीष के पिता का निधन पहले ही हो चुका था। परिवार में अब उनकी मां, बड़े भाई आशीष और भाभी हैं। मनीष पूरे परिवार की उम्मीद थे। दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहे थे और आने वाली 12 तारीख को उन्हें समीक्षा अधिकारी (RO) के इंटरव्यू में शामिल होना था। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा उनके सपनों और परिवार की उम्मीदों को चकनाचूर कर गया। मनीष दशहरे के त्योहार पर अपने गांव आए थे। जोगिया थानाध्यक्ष मीरा चौहान अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसा रात के समय हुआ, जब कार तेज गति से मोड़ पर पहुंची और नियंत्रण खो बैठी। दोनों ओर लगभग 30 फीट गहरी खाई होने के कारण वाहन सीधे नीचे जा गिरा। आसपास के लोगों ने बताया कि ककरही पुल से जोगिया के बीच यह सड़क बेहद खतरनाक है। दोनों ओर गहरी खाई होने के कारण यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से कई बार रेलिंग या सुरक्षा बैरियर लगाने की मांग की है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सोमवार रात मनीष के साथ भी हादसा हो गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g3bQjhD