UPPSC परीक्षा 2025 की तैयारी:एसएसपी ने की ब्रीफिंग, नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के संबंध में पुलिस लाइन में अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफिंग दी। यह ब्रीफिंग परीक्षाओं को सकुशल, सुचितापूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से की गई।ब्रीफिंग के दौरान, एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा को निर्विवाद और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए, जिसमें किसी भी प्रकार की नकल की गुंजाइश न रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल, क्षेत्राधिकारी खुर्जा पूर्णिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद भास्कर कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी अनूपशहर रामकरन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1AiL6kf