UPESSC ने स्थगित की PGT परीक्षा:आयोग की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, परीक्षा की नई तारीख जल्द

यूपी पीजीटी परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 18 और 19 जून को प्रस्तावित यह परीक्षा अब तय तिथियों पर नहीं होगी। आयोग की बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है। हालांकि परीक्षा की नई तिथियों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है । उम्मीदवारों को इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन राज्य में स्नातकोत्तर स्तर यानी पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाता है। अलग-अलग विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया 2022 में शुरू हुई थी। लंबे समय से अभ्यर्थी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर स्थगन से उनमें असमंजस बढ़ गया है। वहीं जुलाई में प्रस्तावित यूपी टीजीटी परीक्षा को भी स्थगित किए जाने की चर्चाएं चल रही हैं। आयोग का कहना है कि परीक्षा की नई तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lpcGXyg