UP TRADE शो में पॉजिटिव रिस्पांस मिला:कारोबारी बोले- अच्छा रिस्पांस मिला, ऑर्डर मिले; व्यवस्था काफी बेहतर रही

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार व इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक किया गया। इस शो में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें छोटे कारोबारी इस ट्रेड शो में शामिल हुए। इस ट्रेड शो में स्टॉल लगाने वाले कारोबारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ट्रेड शो बहुत ही सफल रहा प्रदेश सरकार की तरफ से हम लोगों को बहुत सहयोग मिला, विगत ट्रेड शो की अपेक्षा इस ट्रेड शो में अच्छा कारोबार हुआ। क्या कहते हैं कारोबारी कन्नौज आए राहुल मिश्रा ने बताया कि मैं पिछले तीन बार से उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेट शो में शामिल हो रहा हूं, मैं हर बार ग्रोथ देख रहा हूं, इस बार बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। मेरा नेचुरल उत्पाद है, इत्र निकले के बाद जो वेस्ट निकलता है उसके अगरबत्ती, फेस पैक आदि उत्पाद तैयार करते हैं, मैं योगी और मोदी को धन्यवाद देता हूं कि जो हम लोगों के लिए रोजगार बढ़ाया जा रहा है। बांके बिहारी हैंडीक्राफ्ट का स्टॉल लगाए चयनिका मित्तल ने बताया कि हम लोग मैन्यूफैक्चर हैं, ओवर आल एक्सपीरियंस अच्छा रहा, हम लोग बी टू बी खोज रहे थे, लेकिन यहां पर बी टू सी कस्टमर आए हैं। मेरा अनुभव अच्छा रहा है। दीपावली के सजावटी सामान का डिस्पले लगाने वाले तुषार गुप्ता ने बताया कि मैं कानपुर से इससे पहले नोएडा हॉट में आया था, इस बार हमें यूपीआईटीएस में स्टॉल लगाने का अवसर प्राप्त हुआ। हम दीपावली के सजावट का सामान बनवाते हैं, यहां पर हमें बी टू बी ग्राहक मिले हैं। गोंडा से आए कासिम ने बताया कि हमारे यहां पारंपरिक रूप से कपड़े का काम होता है, गोंडा से बने कपड़े पूरे प्रदेश के साथ बाहर भी बिकने के लिए जाता है। यहां की लुंगी, रुमाल काफी प्रसिद्ध है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से हम लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ से बहुत सहयोग मिलता रहा है। हमें इतना बड़ा प्लेटफार्म मिला है उसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता हूं। रितु क्रिएशन वाराणसी ने बताया कि इस ट्रेड शो में फुट-फाल अच्छा रहा है, खरीदारी को लेकर कहें तो मिलाजुला असर देखने को मिला है, उम्मीद है आने वाले समय में यह शो अच्छा होगा, यहां के लोगों ने बहुत अच्छा सहयोग किया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5J92HyZ