UP TRADE : तीसरे दिन में 89 करोड़ का बिज़नेस:288 एमओयू पर किए गए साइन, 2.65 लाख से ज्यादा पहुंचे विजिटर्स

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन शनिवार को प्रदर्शनी स्थल पर 1 लाख 25 हजार 204 लोग ट्रेड शो का हिस्सा बने। इनमें 35 हजार 368 बी2बी और 89 हजार 836 बी2सी आगंतुक शामिल रहे। कुल मिलाकर इन तीन दिनों में 2 लाख 65 लाख से ज्यादा विजिटर्स, 76 हजार से ज्यादा बी2बी बायर्स और 1.89 लाख से ज्यादा बी2सी विजिटर्स इस मेगा इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। सबसे खास उपलब्धि रही अंतरराष्ट्रीय खरीदार-विक्रेता बैठक, जिसे फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस (FIEO) ने आयोजित किया। इस मंच पर सीमा-पार सहयोग की नई राहें खुलीं और उत्तर प्रदेश सहित देशभर के निर्यातकों को वैश्विक खरीदारों से सीधे जुड़ने का अवसर मिला। परिणामस्वरूप 288 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिनकी कुल व्यवसायिक राशि 89 करोड़ रही। ओडीओपी में 46 हजार से ज्यादा मिलीं लीड्स
ओडीओपी पवेलियन, जहां 466 स्टॉल संचालित हुए, विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पहले दिन अपेक्षाकृत मामूली कारोबार हुआ, लेकिन दूसरे दिन आंकड़े अभूतपूर्व उछाल पर पहुंचे। 11,305 विजिटर्स से 46,005 लीड्स उत्पन्न हुईं और कुल 20.77 करोड़ के सौदों पर सहमति बनी। यह वित्तीय प्रतिबद्धता पहले दिन की तुलना में कई गुना अधिक थी और इसने यूपी के उद्यमिता व निर्यात की क्षमता को उजागर किया। डिजिटल सशक्तिकरण गहन चर्चा
तीसरे दिन के सत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण और निर्यात संवर्धन पर गहन चर्चा हुई। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस द्वारा आयोजित “ई-कॉमर्स: भारतीय निर्यात के लिए नई सीमा” विषयक सत्र ने दिखाया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म किस प्रकार छोटे और मध्यम उद्यमों को वैश्विक मंच पर ला सकते हैं। इसमें औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने भाग लिया। 5.5 हजार से ज्यादा बिजनेस पूछताछ
यू पीआईटीएस 2025 में आयोजित सीएम युवा कॉन्क्लेव तीसरे दिन का एक और बड़ा आकर्षण रहा। इस मंच ने युवाओं को उद्यमिता की दिशा में न केवल प्रेरित किया बल्कि उनके विचारों को आकार देने का अवसर भी दिया। पहले तीन दिनों में कुल 5,525 बिजनेस पूछताछ दर्ज हुईं, जिनमें से अकेले तीसरे दिन ही 2,200 पूछताछ सामने आईं। इस दौरान 101 बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें आयोजित की गईं और 39 बिजनेस प्रेजेंटेशन युवाओं ने निवेशकों और मेंटर्स के सामने दिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IV2uU0L