UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त:बोले- युवा उद्यमियों और रोजगार के नए द्वार खुले
ग्रेटर नोएडा में रविवार को आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) में राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने विभिन्न विभागों और स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रेड शो का बढ़ता आकार और दर्शकों की बढ़ती संख्या नई उम्मीदें जगाने वाली हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदर्शित नए-नए उत्पाद रोजगार के नए अवसर उत्पन्न कर रहे हैं और युवा उद्यमियों के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि ट्रेड शो में आने वाली अधिकतर भीड़ युवा है, जिनकी आंखों में भविष्य के सुनहरे सपने हैं और मन में आगे बढ़ने का संकल्प। विभिन्न स्टॉलों पर युवाओं की बड़ी संख्या यह दर्शाती है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की रोजगार योजनाओं के बल पर युवा उद्यमी सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं। रोजगार की संभावनाओं पर जताई उम्मीद
उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस, पर्यटन, नमामि गंगे, ओडीओपी, नोएडा प्राधिकरण, जेसीएस हनी तथा विभिन्न कार कंपनियों के स्टॉलों का अवलोकन किया। आयुक्त ने स्टॉलों में उत्पादों, योजनाओं और नवाचारों की जानकारी ली और अधिकारियों और प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया। राज्य सूचना आयुक्त ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रेड शो की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और युवा उद्यमियों के लिए रोजगार के अवसर और नवाचार को बढ़ावा मिल सके। उनका मानना है कि ऐसे आयोजन प्रदेश की आर्थिक प्रगति और युवाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b54eQsw
Leave a Reply