TCS ने MMMUT को दिया Priority संस्थान का दर्जा:गोरखपुर के छात्रों को मिलेंगे बेहतर पैकेज और जल्द नौकरी के अवसर
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) को देश की दिग्गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ‘TCS प्राथमिकता संस्थान’ का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया है। यह मान्यता वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रभावी रहेगी और तीन शैक्षणिक वर्षों तक लागू रहेगी। TCS के एकेडमिक एलायंस ग्रुप के हेड डॉ. के.एम. सुशींद्रन ने ई-मेल के जरिए विश्वविद्यालय को इस फैसले की जानकारी दी। अब MMMUT को TCS की कैंपस भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता मिलेगी। इससे छात्रों को पहले की तुलना में जल्दी अवसर और अधिक पैकेज पर नौकरी पाने का मौका मिलेगा। शैक्षणिक सहयोग और प्रशिक्षण में बढ़ेगा दायरा TCS की एकेडमिक एलायंस ग्रुप (AAG) और टैलेंट एक्विजिशन ग्रुप (TAG) के साथ विश्वविद्यालय का बौद्धिक सहयोग और सक्रिय भागीदारी बढ़ेगी। TCS हर वर्ष निर्धारित मानदंडों के आधार पर इस स्टेटस की समीक्षा करेगा, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशिक्षण की दिशा में सुधार होगा। छात्रों को बड़े पैकेज और नए अवसर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो. वी.के. द्विवेदी ने बताया कि यह उपलब्धि छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। TCS के उच्च पैकेज वाले पदों पर चयन का अवसर अब विश्वविद्यालय के छात्रों को प्राथमिकता के साथ मिलेगा। औसत पैकेज में भी वृद्धि होगी। TCS की टीम ने इसी साल जुलाई में विश्वविद्यालय का दौरा कर शिक्षण-प्रशिक्षण, शोध, भौतिक संसाधन और प्लेसमेंट की स्थिति का विस्तार से आकलन किया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को यह विशेष दर्जा प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मिलेगा मौका MMMUT के छात्र अब TCS की कोडविटा, हैकक्वेस्ट जैसी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। साथ ही पोस्ट ऑफर एंगेजमेंट (पीओई) कार्यक्रमों में भी भागीदारी बढ़ेगी। इससे ऑफर और ज्वाइनिंग अनुपात में सुधार होगा तथा एनआईआरएफ और एनएएसी रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय की स्थिति मजबूत होगी। कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने कहा कि यह दर्जा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। TCS और MMMUT के बीच यह साझेदारी दीर्घकालिक और पारस्परिक रूप से लाभकारी होगी। इससे छात्रों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा और उन्हें बेहतर कैरियर अवसर प्राप्त होंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply