SGPGI का 29वां दीक्षांत समारोह आज:राज्यपाल 415 को देंगी डिग्री, दिग्गज लिवर एक्सपर्ट डॉ.नागेश्वर रेड्डी होंगे शामिल

SGPGI का 29वां दीक्षांत समारोह आज यानी मंगलवार को आयोजित हो रहा है। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के श्रुति सभागार में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। और पीएचडी, डीएम, एमसीएच, एमडी, बीएससी और एमएससी नर्सिंग समेत दूसरे कोर्सों के उत्तीर्ण 415 स्टूडेंट्स को डिग्री और पुरस्कार देंगी। इसके अलावा शोध और चिकित्सा गतिविधियों में सराहनीय काम करने वाले 17 डॉक्टर और रेजिडेंट को सम्मानित करेंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉ. आरके धीमान और डीन डॉ. शालीन कुमार के निर्देशन में सोमवार को श्रुति सभागार में शोभा यात्रा, डिग्री एवं पुरस्कार वितरण का रिहर्सल किया गया। अवार्ड पाने वाले डॉक्टर, रेजिडेंट और डिग्री पाने विद्यार्थी मौजूद रहे। दिग्गज लिवर एक्सपर्ट होंगे चीफ गेस्ट 29वें कॉन्वोकेशन के मुख्य अतिथि एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हैदराबाद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.डी.नागेश्वर रेड्डी होंगे। लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. रेड्डी वर्ष 2002 में पद्म श्री, 2016 में पद्म भूषण और 2025 में पद्म विभूषण पाने वाले पहले भारतीय चिकित्सक हैं। डॉ. रेड्डी दीक्षांत समारोह में भाषण देंगे। पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। मेधावियों को इन पुरुस्कार से नवाजा जाएगा समारोह में संस्थान में उत्कृष्ट शोध करने वाले संकाय सदस्य को डॉ. एसआर नायक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ शिक्षार्थी को प्रो. एसएस अग्रवाल पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डीएम व एमसीएच छात्र को डॉ. आरके शर्मा पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा डॉ. सब्यसाची सरकार पुरस्कार, अधिकतम पेटेंट और अधिकतम IPD एयर OPD में मरीजों को देखने वाले डॉक्टर सम्मानित होंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर