SGPGI में सैलरी साफ्टवेयर और मोबाइल एप्लिकेशन का आगाज:डॉक्टरों को आसानी से मिलेगी सैलरी स्लिप और फॉर्म 16, निदेशक ने किया उद्घाटन
SGPGI में बुधवार को अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक समर्पित वेतन सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लिकेशन का उदघाटन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ.आरके धीमान ने इस अत्याधुनिक डिजिटल प्रणाली का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य संस्थान के कर्मचारियों के वेतन प्रबंधन में दक्षता, सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ाना है। यह वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों के माध्यम से सुलभ है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से उपयोगकर्ता वित्तीय दस्तावेज और सूचनाओं तक पहुंच सकते हैं। इसमें मासिक सैलरी स्लिप, विस्तृत वेतन सारांश, वार्षिक आय विवरण, जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) विवरण, आयकर उद्देश्यों के लिए फॉर्म 16 है। इस मौके पर संस्थान के वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर, सीएमएस डॉ. देवेन्द्र गुप्ता, रजिस्ट्रार कर्नल वरुण वाजपेई, संयुक्त डीडी निदेशक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल जयदीप सिंह घुमन, संयुक्त निदेशक, सामग्री प्रबंधन प्रकाश सिंह मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kHzRxts
Leave a Reply