RSS शताब्दी वर्ष में लाट भैरव शाखा ने किया पथ-संचलन:छतों से महिलाओं ने की पुष्प वर्षा, गूंजा – नमस्ते सदावत्सले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में संघ शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को वाराणसी के ओंकारेश्वर नगर के लाट भैरव शाखा समेत कई बस्तियों में विजया दशमी उत्सव व पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ की राष्ट्रीय विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक मुहल्ले व बस्ती स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान कज्जाकपुरा स्थित रामबाग में विजया दशमी उत्सव मनाया गया। देखिए 2 तस्वीरें… पथ संचलन ने बांधा समां
वाराणसी के ओंकारेश्वर नगर के लाट भैरव शाखा का पथ संचलन रविवार को किया गया। इस दौरान पारंपारिक वेशभूषा में निकले तो सड़क पर अलग ही समां बांधा था। पथ संचलन कर रहे स्वयं सेवक गणगीत गाते हुए पीलीकोठी दुर्गा मंदिर तक गए। जहां रास्ते में महिलाओं ने घरों की छतों से पुष्प वर्षा की। सनातन धर्म में शक्ति की उपासना का महत्व
काशी मध्य भाग सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख प्रभात ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा – सनातन धर्म में शक्ति की उपासना का बड़ा महत्व है। समाज की सज्जन शक्ति संगठित होकर राष्ट्रहित में निर्णायक सिद्ध हो सकती है।100 वर्षों के संघर्षमय गौरवगाथा को स्वयंसेवकों के पुरुषार्थ का परिणाम बताया।इसके अलावा राजघाट, प्रहलाद घाट, गंगानगर, गायघाट, मछोदरी शाखा से संचलन निकला। पीलीकोठी दुर्गा मंदिर पर हुआ समाप्त
पथ संचलन में परम् पवित्र भगवा ध्वज के नेतृत्व में पूर्ण गणवेश व हाथों में दंड धारण किए स्वयंसेवक अनुशासित होकर कदम से कदम मिलाकर गणगीत दोहराते हुए पूरे जोश के साथ चल रहे थे।जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक, बलुआबीर, अंबियामंडी, हरतीरथ से होते हुए पीलीकोठी दुर्गा मंदिर पर समापन हुआ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4ehi3uL