PWD अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के आरोप:ठेकेदार बोले- मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, डीएम को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली में पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता संजू कुमारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठेकेदारों ने उन पर भ्रष्टाचार और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि अधिशासी अभियंता संजू कुमारी, जो पीडब्ल्यूडी के खंड प्रथम की प्रभारी हैं, उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। इन आरोपों के साथ, ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा है। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अजय सिंह ने बताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। ठेकेदारों ने बताया है कि अधिशासी अभियंता खंड प्रथम की प्रभारी संजू कुमारी लगातार लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी कर रहे ठेकेदारों का दोहन और शोषण करती हैं। जिसके चलते अब वहां पर काम कर पाना संभव नहीं है। आपको बताते चलें कि 10 दिन पहले भाजपा से सलोन विधायक अशोक कोरी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम संजू कुमारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपने पद से कार्यवाही न होने पर इस्तीफा देने की बात कही थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dNjl3xL
Leave a Reply