PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर काशी में उत्साह:स्कूली बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, मंदिरों से लेकर घाट तक हुआ विशेष आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर वर्ग ने इस अवसर को उत्सव की तरह मना रहे है। वाराणसी के स्कूल में बच्चों ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस खास मौके पर करीब 500 बच्चों ने मिलकर स्कूल परिसर में मानव श्रृंखला बनाई और जोश के साथ “हैप्पी बर्थडे टू यू, मोदी जी” के नारे लगाए। बच्चों की इस ऊर्जा और उत्साह ने पूरे माहौल को जीवंत और यादगार बना दिया। पहले देखिए तस्वीर… बच्चे बोले- पीएम हमारे लिए प्रेरणा स्कूल की छात्रा संस्कृति सिंह ने कहा, “पीएम मोदी हमारे लिए प्रेरणा हैं। उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। हमने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए यह छोटा सा प्रयास किया।” वहीं, छात्र देवांश पांडे ने उत्साह से कहा, “पीएम मोदी का जन्मदिन हमारे लिए उत्सव जैसा है। हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।” काशी में इस अवसर पर कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। जगह-जगह रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान और स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। आज मंदिरों में पूजा-पाठ एवं विशेष गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply