PCS प्री परीक्षा की तैयारियां पूरी:DM-SP ने 11 केंद्रों का जायजा लिया, 4608 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सीतापुर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 की तैयारियां सीतापुर में पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा कल रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहला पाली सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा पाली दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक चलेगा। इस इस परीक्षा के लिए कुल 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां लगभग 4608 परीक्षार्थी अपने भविष्य की परीक्षा देने पहुंचेंगे। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का शनिवार दोपहर निरीक्षण किया। उन्होंने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए, जबकि एसपी ने सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान नकलविहीन वातावरण बनाए रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड भी सक्रिय रहेगा। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचें और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j08yvqJ
Leave a Reply