PCS प्री परीक्षा के लिए रेलवे की तैयारी:12 स्पेशल ट्रेन ,10 मेमू रैक आरक्षित किए गए;11 से 13 अक्टूबर तक निगरानी रहेगी
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। कानपुर में इसके लिए 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 17,688 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी दिन सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा भी होनी है। इसे देखते हुए रेलवे और रोडवेज ने विशेष तैयारियां की हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 11 अक्टूबर को गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज और झांसी से एक-एक स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त, कानपुर सेंट्रल पर चारों दिशाओं में आने-जाने के लिए दस मेमू रैक आरक्षित किए गए हैं, ताकि भीड़ बढ़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह और आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार ने बताया कि 12 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूआरटी) गठित की गई हैं। ये टीमें 11 से 13 अक्टूबर की सुबह तक सक्रिय रहेंगी। विभिन्न प्लेटफार्मों पर 11 अक्टूबर की शाम से रस्सा टीमें भी तैनात की जाएंगी, और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। रेल प्रशासन ने परीक्षार्थियों को रात में रुकने की सुविधा देने के लिए सैलून साइडिंग और प्लेटफार्म नंबर-10 पर होल्डिंग एरिया निर्धारित किया है। यहां परीक्षार्थी रात में रुक सकेंगे और उन्हें शिफ्टवार आराम कराने की योजना बनाई गई है। प्लेटफार्मों के सिपाही कंट्रोल रूम की टीमों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे। वहीं, रोडवेज प्रबंधन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 12 अक्टूबर की सुबह छह बजे से घंटाघर साइड से सिटी और ई-बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और वापस आने में काफी सहूलियत मिलेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/63SChMx
Leave a Reply